सब जूनियर सॉफ्टबॉल के लिए टीम भोपाल गई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। 34 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल (4th State Level Sub Junior Softball) (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता 2021, शाखा ग्राउंड, सिक्योरिटी लाइन गोविंदपुरा भेल भोपाल में आयोजित हो रही है।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आज होशंगाबाद जिले की टीम इटारसी के फ्रेन्ड्स स्कूल से सॉफ्टबॉल खेल उपकरणों के पूजन कर रवाना हुई। टीम के साथ कोच जॉय जैकब, आलोक चौधरी, निधि तिवारी, श्वेता रैकवार होंगे। टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला सचिव अश्वनी मालवीय, पाली भाटिया, तरुण पोपली, जयकिशोर चौधरी, हरप्रीत छाबड़ा, राकेश जाधव ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!