
Shri Deval Mandir Kali Samiti
श्रीराम विवाह महोत्सव और सामूहिक विवाह 8 दिसंबर को
इटारसी। श्री देवल मंदिर काली समिति (Shri Deval Mandir Kali Samiti) के तत्वावधान में होने वाला श्रीराम विवाह महोत्सव और नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह इस वर्ष 8 दिसंबर, बुधवार को होगा। आयोजन का यह 37 वॉ वर्ष रहेगा।
श्री देवल मंदिर काली समिति के इस आयोजन में शहर सहित जिले के लोग शामिल होते हैं। समिति आयोजन के माध्यम से नि:शुल्क विवाह कराती है। अब तक समिति ने हजारों वर-वधुओं का नि:शुल्क विवाह संपन्न कराया है। इसमें शामिल होने देशभर से लोग आते हैं।
TAGS Hot News