जयस्तंभ चौक सहित अनेक स्थानों पर किया आत्मीय स्वागत
इटारसी। आज आदिवासी जनसंपर्क एवं जनजागृति यात्रा (Tribal Public Relations and Public Awareness Tour) के दसवे दिन पदयात्रा ग्राम केसला से प्रारंभ होकर पांडुखेड़ी, पथरोटा, इटारसी होते हुए, गोंचीतरोंदा, पीपल ढाना, धाईं, टेमला होते हुए जमानी पहुंच कर रात्रि विश्राम रहा।
पदयात्रा के दसवे दिन ये रहा खास
जनजागृति यात्रा आदिवासी संस्कृति अधिकार और राजा भभूत सिंह (Raja Bhabhut Singh) का स्मृति स्मारक निर्माण (Memorial Memorial Construction) के संकल्प को जहां यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर सराहा साथ ही सामूहिक स्थानीय समस्याओं के आवेदनों को सूचीबद्ध किया गया। जयस्तंभ चौक इटारसी (Jaistambh Chowk, Itarsi) में पदयात्रा पर विचार व्यक्त कि किए जिसमें मध्यप्रदेश आदिवासी महिला संगठन के संरक्षक श्रीमती मंजू धुर्वे, एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे आदि ने विचार व्यक्त किए।
खेड़ापति सेवा समिति, प्रधान आदिवासी समाज संगठन, राहुल प्रधान की ओर से भाजपा पुरानी इटारसी मंडल, होप सेन्टर वूमेन एक चिल्ड्रेन, युवा कांग्रेस, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर कांग्रेस कमेटी, अन्य सामाजिक संगठनों ने राहुल प्रधान पार्षद, संजय इवने, पवन मर्सकोले, सूरज मर्सकोले, आशीष गज्जाम, पुरूषोत्तम धुवे, मोनू बटकर आदि ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया।
पदयात्रा में चल रहे आकाश कुशराम, रजत मर्सकोले, आ.वि. जिलाध्यक्ष अरुण प्रधान, अशोक कुशराम, विजय सोलंकी, शिवनंदन मरकाम, नरेंद्र ठाकुर, प्रफुल्ल उईके, अभय कुशराम, सुनील भल्लावी, अंकित इवने, सुरेश सरियाम, राम भरोस उईके, दप्पू धुर्वे, लक्ष्मण इरपाचे, मिठ्ठू अहके, प्रहलाद धुवे, लखन उईके, रामदास उईके, प्रभुलाल उईके, मनोज कुमरे, केशव उईके, वीरू मर्सकोले, अर्जुन धुर्वे, देव कुशराम, गौरव परते, दीपक उईके, राघवेन्द्र उईके, मनीष मर्सकोले, अंकित इवने, मयंक कुमरे, भोला परते, रामकिशोर परते, संतोष भल्लावी, जितेन्द्र उईके, मुनीम मरकाम, गिरधारी सिरसाम, ब्रजेश इवने आदि पदयात्रा कर रहे हैं।