टेंट, कैटरर्स, गार्डन एसोसिएशन ने बांटे मास्क

Post by: Poonam Soni

इटारसी। इटारसी टेंट, कैटरर्स, गार्डन, रिसोर्ट एसोसिएशन (Resort association) ने आज विश्वनाथ चौराह के पास राहगीरों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किये और हरेक को सही तरीके से मास्क लगाने का अनुरोध किया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि बढ़ते कोरोना के कारण बीते दो वर्ष से उनका कारोबार ठप है, लोगों को जागरुक होना पड़ेगा, ताकि सबके कामधंधे चलते रहें। एसोसिएशन के बिट्टू बोहरा (Association’s Bittu Bohra) ने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए हमने आज मास्क बांटे हैं। लोगों को समझाया है कि मास्क का उपयोग जरूरी है, वह भी मुंह और नाक को सही तरीके से ढंककर रखा जाए। मास्क को गले में लटकाकर रखने से कोरोना की रोकथाम नहीं होगी। यदि एक व्यक्ति संक्रमित होता है और वह लापरवाही करता है तो दस और लोगों को संक्रमित करता है। हमारा अनुरोध है कि लोग मास्क लगायें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें, ये दो ही चीजों को यदि ईमानदारी से पालन कर लिया जाए तो हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!