केंद्र सरकार ने बाबा साहब की स्मृतियों को संजोने का काम किया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला नर्मदापुरम (Bharatiya Janata Party District Narmadapuram) द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के निर्देशन में जिले के बूथों में उत्साह के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की 131वीं जन्म जयंती मनाई।
जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया सांसद राव उदय प्रताप (MP Udaypratap) के मुख्य आतिथ्य में भाजपा जिला कार्यालय के सामने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद उदयप्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जिस प्रकार से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान और कल्याण के लिए शासकीय योजनाएं बनाकर उनसे सामाजिक सरोकार बढ़ा रहे हैं, वह अपने आप में अद्वितीय और अनुपम है। मोदी ने पंचतीर्थ का उन्नयन एवं बाबा साहब के जीवन की स्मृतियों और उनकी तपोस्थली को संजोने और संवारने का काम किया है।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा माया नारोलिया, जिला प्रभारी राकेश जादौन, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे, राजेश तिवारी, पीयूष शर्मा, हंस राय, मनोहर बडानी, कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक महाला, जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित, नगर मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, मंडल अध्यक्ष नर्मदापुर विकास नारौलिया, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण राहुल सोलंकी, भूपेंद्र चौकसे, विजय चौकसे, नंदू यादव, अनुराग तिवारी, मनीष पर देशी, दिनेश शर्मा, अनिल आर्य, राहुल गौर, मोनिका चौकसे, सुचित्रा यादव, चित्रा शर्मा, कविता राजपूत, वंदना शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!