इटारसी। सतपुड़ा के जंगलों (Satpura forests) में वृक्षों की अवैध कटाई (illegal harvesting) जारी है, वन विभाग के तमाम प्रयासोंं के बावजूद कटाई पर प्रभावी रोक नहींं लग पा रही है। इतना अवश्य है कि वन विभाग की टीम वन माफियाओं को पकड़नेे में कामयाब भी हो रही है । ऐसी ही कामयाबी 2 दिन पूर्व वन विभाग (Forest department) के इटारसी और सुखतवा परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने हासिल की है।
एफओ लालजी मिश्रा के मार्गदर्शन एवं एसडीओ शिवकुमार अवस्थी (SDO Shivkumar Awasthi) के नेतृत्व में 25 तारीख की रात्रि में होशंगाबाद वनवृत उड़नदस्ता के प्रभारी हरगोविंद मिश्रा और इटारसी-सुखतवा वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कालाआखर-साधुपुरा मार्ग पर जामुनडोल से एक मारुति ओमनी वेन को सागौन सहित जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया कि कारवाई के दौरान आरोपी माखन वल्द पप्पू लोहार बैतूल निवासी मौके से फरार हो गया। मारूति ओमनी mp – 04 -T- 3166 को जब्त किया है जिसमें तलाशी लेने पर 11नग सागौन की लकड़ी बरामद की गई जो कि 0,336 घनमीटर है ।
आरोपी बैतूल जिले का होने के कारण भौरा रेंज को सूचित किया एवं वीरग्वारी जाकर आरोपी को पकड़कर हिरनचापड़ा नर्सरी लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने चचेरे भाई लल्लू पिता लक्ष्मण की मारूति बेन होना बताया जो कि वर्तमान में फरार है। वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दिये गये बयान में आरोपी ने पूर्व में किये गये अपराधों का भी खुलासा किया एवं अपने साथी जग्गू कोरकू व कूकलाल का नाम भी बताया जिनकी तलाश वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की जा रही है। आरोपी यह लकड़ी किसको देने जा रहा था इसकी जानकारी मुख्य आरोपी लल्लू पिता लखन को है जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा खुलासा होने की संभावना है।गिरफ्तार आरोपी माखन वल्द पप्पू को शासकीय प्रकिया को पूर्ण कर शर्तो के अधीन जमानत दी गई है। आरोपी के अनुसार भौरा रेंज सामान्य के तहत कुप्पा बीट के जामगढ़ पहाड़ क्षेत्र से अवैध सागौन की कटाई करना बताया गया।जिसके उपरांत भौरा रेंज के स्टाफ के साथ आरोपी के घर की तलाशी ली गई।
इस दौरान फरार आरोपी के घर से 17 नग सागौन की चिरान जब्त की गई और झापड़ी के परिसर रक्षक द्वारा पीओआर जारी किया गया।विवेचना की कार्रवाई भौरा रेंज सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा की जा रही है।