इटारसी। पिछले लगभग 30 घंटे से तवा बांध के गेट (gates of Tawa Dam ) खुले हुए हैं। वर्तमान में सात गेट पांच फीट तक खोलकर 55 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है।
इटारसी में लगातार बारिश के बाद कल शुक्रवार को सुबह पांच बजे से डैम के गेट (Tawa Dam Gate ) खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जो 24 घंटे से लगातार खुले हुए हैं। सात गेट खोलकर पानी छोड़ा था और इनफ्लो अधिक होने से गेट की संख्या 11और ऊंचाई दस फीट तक कर दी थी। इनफ्लो कम होने के बाद आज 7 गेटों को पांच-पांच फीट कर दिया है। इन गेटों से 55 हजार 510 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कल से डैम के गेट खुले है। आज 7 गेटों को 5-5 फीट कर दिया गया है, गेटों से 55 हजार 510 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवाडैम का जलस्तर 1158 फीट पर है।
बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
डैम खुलने की जानकारी लगते ही कल से जिले भर से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर तवाडैम (tawa dam ) का सुंदर नजारा देखने के लिए पहुंचे और लगातार अब भी पहुंच रहे हैं।