इटारसी की नयी सीएमओ (CMO)होंगी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle)

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लंबे समय से रिक्त नगर पालिका सीएमओ की कुर्सी पर हेमेश्वरी पटेल की पदस्थापना शासन ने कर दी है। वे वर्तमान में नगर पालिका परिषद नैनपुर मंडला में सीएमओ हैं। उम्मीद है कि वे जल्द ही इटारसी सीएमओ का कार्यभार संभालेंगी। अभी तक एई आरके जोशी (Rk Joshi)प्रभारी सीएमओ के तौर पर कार्यभार संभाले हुए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!