मुख्यालय पर नहीं रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवा समाप्त होगी

Post by: Rohit Nage

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
नर्मदापुरम।
मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवा समाप्ति के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। यह निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये गये हैं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड़, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय सहित सभी बीएमओ एवं अन्य स्वास्थ संबंधी अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने पिपरिया अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शीघ्र स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया कि 0 से 1 माह तक के बच्चों के लिए संचालित एनबीएसयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में बच्चों की बेहतर देखभाल एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए इटारसी अस्पताल पूरे प्रदेश में अग्रणी आया हैं। जिसके लिए इटारसी अस्पताल प्रबंधन को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में पुरुस्कृत भी किया गया हैं। जिले में इस प्रकार की कुल 7 एनबीएसयू इकाइयां संचालित है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा कर निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में ऐसे परिवारों को भी बुलाया जाए ताकि वास्तविक कारणों पर समीक्षा की जा सके। मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा के लिए परिवारजनों को भी बुलाए जाने के पूर्व निर्देशों के बावजूद भी बैठक में नहीं बुलाने पर बीएमओ सोहागपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अनमोल और एचआईएमएस पोर्टल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं एएनसी चेकअप की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा। एएनसी रजिस्ट्रेशन में संतोषजनक प्रगति ना होने तथा नियमित मॉनिटरिंग ना करने पर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय की दो वेतन वृद्धि रोकने तथा शहरी सुपरवाइजर एलएचवी नर्मदापुरम की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीवियर एनीमिया आईडेंटिफिकेशन, पीआईएच आईडेंटिफिकेशन एवं मैनेजमेंट ,राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बाबई और डोलरिया में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर सभी डिलीवरी प्वाइंट पूरी तरह क्रियाशील रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने पिपरिया में सीवरेज की समस्या पर रेलवे से समन्वय कर समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने केसला में निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदार को टर्मिनेट करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की नियमित भुगतान किया जाए। इस संबंध में संबंधित एजेंसी की बैठक भी आयोजित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!