इटारसी। भरे बाजार में एक महिला का पर्स छीनकर भागने का प्रयास एक बदमाश को भारी पड़ गया। लोगों ने उसे पकड़कर अब पुलिस (Police) के हवाले कर दिया है।
घटना आज शाम कुछ देर पहले की बड़ा मंदिर (Bada Mandir) के पास पुराने फल बाजार की है। यहां बाजार में खरीदारी करने आयी एक महिला का पर्स लेकर एक युवक भागा। महिला के शोर मचाने पर भीड़ ने उसे पकड़ लिया। कुछ लोगों ने उसकी हल्की मरम्मत भी की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।