Video: बदमाशों ने पेश की पुलिस के सामने चुनौती, हुई चोरी की वारदात

Video: बदमाशों ने पेश की पुलिस के सामने चुनौती, हुई चोरी की वारदात

इटारसी। बदमाशों ने आज पुलिस को बड़ी चुनौती पेश की है और पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर भी प्रश्न उठाए हैं। रात को जहां पुरानी इटारसी स्थित आरएसएस कार्यालय के साइड में रेलवे कांट्रेक्टर के यहां ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, वहीं सुबह एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींच ली गई।
यह दो अलग-अलग घटनाएं पुलिस के लिए चैलेंज बन गई हैं आरएसएस कार्यालय के बाजू में हुई चोरी की घटना की तफ्तीश के लिए टीआई राम स्नेही चौहान (TI Ram Snehi Chauhan) दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के साइड में अरुण जाधव और अज्जू तिवारी का ऑफिस है। जहां से वे रेलवे स्टेशन पर रेल नीर पानी की सप्लाई का काम देखते हैं। चोरों ने इसी ऑफिस में ताला तोड़कर लगभग ₹50000 उड़ाए हैं। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले पड़ोसियों के घर बाहर से कुंडी लगा कर दरवाजे बंद कर दिए थे। सुबह जब पड़ोसी उठे और दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने किसी तरह आवाज देकर बाहर से अपने दरवाजे खुलवाए इसके बाद घटना की जानकारी मिल सके। अभी पुलिस मौका ए वारदात पर जांच में जुटी है, इसके बाद वारदात कैसे हुई इसकी जानकारी मिल सकेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!