रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नाले पर हो गये थे पक्के निर्माण, नगर पालिका ने सनखेड़ा रोड से हटाए आधा दर्जन अतिक्रमण

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने आज सनखेड़ा नाका स्थित सनखेड़ा रोड किनारे दुकानों और मकानों के सामने किये गए अतिक्रमण जेसीबी से सख्ती से हटाए। यहां बारिश की तैयारियों को लेकर नाले का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज ही इस क्षेत्र का दौरा करके कुछ बस्तियों को बाढ़ से बचाने नाला निर्माण करने को कहा था। इसी के तारतम्य में आज सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा के नेतृत्व में सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

नालियों पर था कब्जा

उल्लेखनीय है कि सनखेड़ा नाका तिराहे से सनखेड़ा रोड किनारे बने मकान मालिकों ने सामने दुकानें निकालकर नालियों पर भी अतिक्रमण कर लिया था। ऐसे ही कुछ मकान मालिकों ने भी अतिक्रमण किया है। एक जानकारी के अनुसार यहां करीब एक दर्जन ऐसे अतिक्रमण हैं जिन्हें हटाकर यहां से नाला निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका ने यहां से कच्चा नाला बनाना अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रारंभ कर दिया है। सीएमओ श्रीमती मेहरा के अनुसार नालों पर हुए ऐसे सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News