इटारसी। पुरानी इटारसी की सतपुड़ा कॉलोनी में अब बाढ़ की समस्या नहीं होगी। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से यहां अक्सर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती थी। अब यहां बड़े नाले का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इससे यहां बाढ़ का पानी नाले के माध्यम से निकल जाएगा। आज नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय ने किया। इस अवसर पर सब इंजीनियर आदित्य पांडेय और ठेकेदार प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद थे। श्री मालवीय ने नाले की गुणवत्ता देखी और ठेकेदार से जल्द से जल्द कार्य संपन्न करने को कहा।