इटारसी। मध्यप्रदेश में मौसम रंग बदल रहा है। बीते करीब दो दिनों से मप्र के अधिकांश हिस्सों में मौसम आमतौर पर शुष्क है, साथ ही ठंड नदारद है तो उत्तरी, उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कोहरा, बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम जिले के कुछ स्थानों पर बादलों भरा मौसम रहेगा साथ ही हवा भी चलेगी। चंबल संभाग के जिलों के साथ ही दतिया, ग्वालियर, सागर, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा साथ ही ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों और छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे में दमोह जिलों में बहुत घना कोहरा रहा। सागर जिले में मध्यम से घना कोहरा और भोपाल, रायसेन और छतरपुर में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ उनमें रीवा, सागर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक, भोपाल और शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया जबकि पन्ना जिले के अजयगढ़ में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।