जुझारपुर नाला के पास चल रहा था ये काम, पुलिस ने पकड़ा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा थाने के अंतर्गत जुझारपुर नाला के पास से पुलिस ने पथरोटा निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों 11 जुलाई की शाम 6:30 बजे गिरफ्तार किये गये हैं। सूचना पर पहुंचकर पथरोटा पुलिस ने तीनों को जुझारपुर नाला के पास से जुआ खेलते गिरफ्तार करके ताश के पत्ते और 3950 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि जुझारपुर नाले के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पथरोटा निवासी सनद, ज्योति प्रसद और संजीव को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनके पास से ताश गड्डी और नगदी जब्त कर जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

अवैध शराब लेकर पकड़ा

रामपुर पुलिस ने भी सनखेड़ा पुलिया के पास से 11 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे सनखेड़ा निवासी द्वारिका प्रसाद पिता कुंजीलाल चौहान 50 वर्ष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 18 पाव देसी शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग 1440 रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!