इटारसी। ग्राम पांजराकलॉ में एक आदिवासी युवक के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी दी और सिर पर कुल्हाड़ी से मारपीट की। पीडि़त ने पुलिस को शिकायत की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पांजराकलॉ में आदिवासी मोहल्ला के मुकेश पिता चेतराम सल्लाम 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि छगन चौरे ने न सिर्फ उसे गालियां दीं बल्कि कुल्हाड़ी से सिर पर हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने पीडि़त के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया है।
तीन लोगों ने की मारपीट
इधर ग्राम मेहरागांव में तीन लोगों हरप्रसाद, शैलेन्द्र और शैलेष निवासी मेहरागांव ने गांव के बुजुर्ग बृजमोहन पिता लल्लू चौरे 65 वर्ष के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।