जनता स्कूल स्थित पानी की टंकी की सप्लाई पाइप चोरी करते हुए तीन रंगे हाथ पकडाए, नपा ने पुलिस को सौंपा

Post by: Aakash Katare

– सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने लिखा पत्र

इटारसी। जनता स्कूल गांधी नगर में नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) की पानी की टंकी से पाइप काटकर उसे चोरी करने के इरादे से घूसे तीन बदमाशों को नगरपालिका के कर्मचारियों ने पकड लिया।

तीनों को रंगें हाथों पकडने के बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान को पत्र लिखकर तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने बताया कि पानी की टंकी पर जल प्रदाय शाखा के ड्यूटी प्रभारी कर्मचारी ने आवेदन दिया था कि रात 10.30 बजे टंकी का लोहे का सप्लाई पाइप काटकर चोरी की वारदात की जा रही थी। जिसे मौके पर ही पकड़कर रोका गया।

जो लोग पाइप काट रहे थे उनकी पहचान अजय चौधरी आत्मज गिरधारी, सुनील उइके पिता गरीबदास उइके एवं देवी सिंह हुई है। तीनों के विरुद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और चोरी करने के प्रयास की एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!