हरदा। हरदा जिले में कोरोना के मरीज(Corona patients) तेजी से स्वस्थ्य हो रहे है। डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज गुरूवार को कोविड केयर सेन्टर(Covid care center) पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा एवं भोपाल से 03 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। जिनमें वार्ड नंम्बर 14 छीपावड खिरकिया निवासी 26 वर्षीय पुरूष, राजधानी काॅलोनी हरदा निवासी 44 वर्षीय पुरूष एवं गीता टिम्बर वार्ड नंम्बर 17 हरदा निवासी 58 वर्षीय पुरूष शामिल है। डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने सभी स्वस्थ हुए मरीजो को 07 दिनो तक होम क्वाॅरटाइन में रहने की सलाह दी। साथ ही सभी स्वस्थ मरीजो को आवश्यक दवाईयां एवं काडा भी दिया गया।