तनाव मुक्त वातावरण बनाने तीन दिवसीय वर्चुअल सेमिनार आयोजित

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी (Corona epidemic) से पूरा देश संघर्ष कर रहा है। ऐसे कठिन समय में भोपाल मंडल रेल प्रशासन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने कर्मचारियों में इस महामारी से निपटने और इससे कर्मचारियों में उत्पन्न तनाव एवं भय को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में विद्युत लोको शेड इटारसी में कार्मिक विभाग द्वारा तीन दिवसीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें वर्तमान महामारी के कारण रेल कर्मचारी में उत्पन्न तनाव और भय को दूर करने के लिए हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के डॉ. कमल वाधवा प्रोफेसर गणित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, डॉ. खंडेलवाल प्रोफेसर कॉमर्स बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी एवं व्याख्याता आरके दुबे ऑनलाइन उपस्थित रहे। इनके द्वारा रिलेक्सेशन तकनीक के माध्यम से कर्मचारियों को ध्यान की विभिन्न मुद्राओं का प्रशिक्षण प्रायौगिकतौर पर दिया गया तथा तनाव मुक्त रहने के कई टिप्स दिए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!