इटारसी। कोरोना से संक्रमित (infected with corona) कोई नया मरीज आज नहीं मिला है। अब डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में केवल तीन संक्रमित मरीज भर्ती हैं जिनको उपचार दिया जा रहा है। दो मरीज अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार अस्पताल में 78 पलंग का कोविड केयर और आईसोलेशन वार्ड है। इनमें केवल तीन मरीज भर्ती हैं और 75 पलंग खाली हैं। पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया है। आज अस्पताल के कोविड जांच केन्द्र में 106 लोगों के सेंपल एकत्र किये हैं, इनमें से 50 के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये और कोई पॉजिटिव नहीं मिला। 56 सेंपल आरटी-पीसीआर के लिए हैं जो भोपाल भेजे जा रहे हैं। आज फीवर क्लीनिक में 13 लोगों ने आकर डाक्टर्स को अपने अस्वस्थ होने पर लक्षण बताये। पांच मरीजों को अस्पताल से उनके लक्षण अनुसार दवायें दी गईं।