इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थ्री स्टार क्लब (Three Star Club) ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराने वाली महिलाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन वर्षा मिश्रा ने दिया। विशेष अतिथि अंकिता श्रीवास्तव थीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma), सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Sarve Brahmin Samaj District President Jitendra Ojha), वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), वर्धमान ग्रुप के डायरेक्टर प्रशांत जैन (Prashant Jain, director of Vardhman Group), थ्री स्टार ग्रुप के अध्यक्ष राजेश पंडित (Three Star Group President Rajesh Pandit) उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि अगर आपने कोई लक्ष्य तय कर लिया तो उम्र कोई बाधक नहीं होती। पूर्व विधायक शर्मा ने कहा की भारत वर्ष में महिलाएं उन क्षेत्रों मे भी अब कार्य कर रही हैं, जिन पर कभी सिर्फ पुरुषों का एकाधिकार होता था सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने कहा कि अब लड़के और लड़कियों में अंतर करने का समय चला गया है। वर्धमान ग्रुप के डायरेक्टर प्रशांत जैन ने कहा कि आज उनके संस्थान में लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत हैं, और उनकी व्यक्तिगत सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनकी माताजी और उनकी पत्नी का है। कार्यक्रम को मोहनलाल पटेल ने भी संबोधित किया।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में अंकिता श्रीवास्तव का सम्मान किया जिन्होंने विश्व ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित वल्र्ड ट्रांसप्लांट गेम्स (बाल थ्रो एवं लांग जम्प) ब्रिटेन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। लोको पायलट जैसे कार्य जो पहले पुरुषों के वश की बात मानी जाती थी, उसमें अपनी प्रतिभा दिखाने वाली वंदना यादव, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाली मंजू ठाकुर, सुरभि नामदेव, प्रशासनिक क्षेत्र से अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्रर अंजलि जोजफ जोनाथान (Deputy Commissioner Anjali Joseph Jonathan), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ. शीतल दयाल (Dr. Sheetal Dayal), डॉ. अनुपमा सेठा (Dr. Anupama Setha), जीवोदया संस्था के माध्यम से अनाथ एवं असहाय बच्चों का जीवन संवारने वाली सिस्टर क्लारा (Sister clara), डीएसपी मंजू चौहान (DSP Manju Chauhan), मेहनतकश, कर्तव्यनिष्ठ महिला कुली रामवती बाई, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की स्टाफ नर्स मनीषा पांडेय, राजनीति के माध्यम से समाजसेवा करने वाली निवृतमान पार्षद अमृता मनीष सिंह ठाकुर, अधिवक्ता मीरा शुक्ला, सर्वपल्ली राधाकृष्णनन विवि के मेडिकल सर्जिकल विषय में डाक्टरेट की उपाधि से विभूषित डॉ. नेहा अनिल यादव का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दीपक जैन ने व कार्यक्रम का आभार राजेश पंडित ने किया। कार्यक्रम के दौरान रानू जोनाथन, अल्केश, दिलीप पटेल, सुभाष सुब्रमण्यम, राजेश पंडित, सुनील संतोरे, पप्पू इंद्रराज, अलकेश मासिह
तौफीक कुरैशी व थ्री स्टार क्लब के साथी मौजूद रहे।