आठ दिन बंद रहेगी बैंक, जल्द करलें अपने काम

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बैंक (Bank) से संबंधित जो भी काम हैं वह जल्दी कर लें। जी हां अलगे 21 दिनों में से आठ दिन बैंक से लेनदेन बंद रहेगा। इस माह त्योहारों के साथ यूनाइटेड फोरम (United forum) के आव्हान पर कुछ बैंक भ्ज्ञी लगातार दो दिन तक हडताल पर रहने वाले हैं। इसकी बजह से 13 से 16 मार्च तक लगातार 4 दिन तक बैंक के ताले नहीं खुलेंगे।

इस दिन बैंक बंद रहेंगे
11 मार्च- महाशिवरात्रि
13 मार्च – दूसरा शनिवार
14 मार्च – रविवार
15 से 16 – मार्च हडताल
21 मार्च – रविवार
27 मार्च – तीसरा शनिवार
28 मार्च – रविवार
29 मार्च – धुरेड़ी

Leave a Comment

error: Content is protected !!