इटारसी। गांधी नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान, बबीता डागर की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने को प्रेरित किया। अतिथियों ने सभी को वाल्मीकि जयंती की बधाई दी। आयोजन समिति के कुलदीप डागर ने बताया कि अतिथियों ने कोरोना काल में सेवा देने वाले योद्धाओं का प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ कोरी एवं आभार यश डागर ने किया।