इटारसी। आज गुरुवार को भी एक कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिला है। आज एक मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, एक नया मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ। वर्तमान में अस्पताल में 11 मरीज ही भर्ती हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital, Itarsi) में पलंगों की स्थिति कल की तरह ही है। यहां 78 में से 67 पलंग खाली हैं। दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। आज अस्पताल के कोविड-19 जांच केन्द्र में आकर एक सैंकड़ा मरीजों ने कोविड जांच करायी। 48 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) किये, जिनमें से एक भी संक्रमित नहीं मिला। भोपाल से आयी रिपोर्ट में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज फीवर क्लीनिक में 20 मरीज देखे गये, एक ने कोरोना किट ली और पांच को उनके लक्षण के अनुसार दवा दी गयी है।