इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) इटारसी द्वारा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने बताया कि 9 नवंबर को रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर पर प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने, बढ़ती महंगाई और आमजन मजदूर किसान को परेशानी से बचाने हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
श्री तिवारी ने बताया कि कल 9 नवंबर, दिन मंगलवार को शाम 7 बजे रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा जिसमें कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता एवं इटारसी नगर के सभी कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।