इटारसी। रेलवे की तीसरी लाइन के काम में लगी एक ट्रैक्टर ट्राली निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे नाले में पलट गयी जिससे एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से नीचे दबे युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरबड़े (Assistant Sub-Inspector Bhojraj Barbade) ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। श्री बरबड़े ने बताया कि रेलवे की तीसरी लाइन में ब्रिज का काम चल रहा है। इस कंपनी के चार कर्मचारी सामान लेने के लिए साकेत गांव जा रहे थे, तभी रेल लाइन के निर्माणाधीन ब्रिज पर नाले में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में ग्राम बरूठ थाना तामिया निवासी कर्मचारी गन्नू भोपा पुत्र जंगलू भोपा 22 वर्ष की सीने में अंदरूनी चोट लगने से मौत हो गई। इसी गांव के मुकेश धुर्वे एवं ट्रैक्टर चला रहे सुशांत मंडल को भी चोट पहुंची है। घायलों को यहां प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर किया है। एक अन्य सवार संतोष चौधरी हादसे के बाद मौके से भाग गया। श्री बरबड़े ने बताया कि ट्रैक्टर उतारते समय संतुलन बिगडऩे से चालक घबरा गया और ट्रैक्टर ट्राली दो हिस्सों में विभाजित होकर नाले में पलट गई।