विजयदशमी पर्व पर थाने में निभाई शस्त्र पूजन की परंपरा

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद/इटारसी। पुलिस लाइन में आज दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन और पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। एसपी गुरूकरण सिंह (SP Gurukaran Singh) ने शस्त्र पूजन व वाहन पूजन किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh) सहित पुलिस लाइन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
दशहरा पर्व के पावन मौके पर इटारसी पुलिस थाना परिसर में शस्त्र पूजन किया गया। दशहरा के मौके पर आज शुक्रवार को सुबह पुलिस थाने में भक्तिमय माहौल रहा। एसडीओपी महेन्द्र मालवीय के अलावा एवं टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) समेत सभी पुलिस कर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए थे। मंत्रोचार के साथ देवी आराधना शुरू हुई। इस अवसर पर पुलिस थाने के सारे शस्त्र पूजन के लिए जमा किए थे। अक्षत पुष्प चढ़ाकर सभी की पूजा की गई। पुलिस थाने में दशहरे को शस्त्र पूजा की परंपरा है। टीआई चौहान सहित सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाना परिसर में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया।

15 it 5

Leave a Comment

error: Content is protected !!