– मास्क के लिए जनजागरूकता, जुर्माने भी लगेगा
– कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश
होशंगाबाद। वेअर हाउस निजी हो या सरकारी। बिना एसडीएम की अनुमति के धान मिलिंग सहित अन्य कार्यों के लिए भी परिवहन नहीं किया जाए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में बिना मास्क लगाये लोगों को जागरुक भी किया जाएगा साथ ही जुर्माना की कार्यवाही भी की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्टर ने आज जिला मुख्यालय पर समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिये हैं। सभी एसडीएम को निर्देश हैं कि वेयर हाउस से निकलने वाले वाहनों की पूरी जानकारी संधारित करें जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता धान खरीदी में न हो।
कलेक्टर ने कहा, खरीदी केंद्रों से परिवहन व्यवस्थित रूप से जारी रहे। परिवहन और भुगतान में तेजी लाएं। स्वीकृति पत्रक जारी होने पर किसानों को 3 दिन के अंदर भुगतान मिले, खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बैठक में बताया कि 27634 किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं, 12084 किसानों से 124125 मीट्रिक टन की खरीदी हो चुकी हैं, 115775 मीट्रिक टन परिवहन किया जा चुका हैं, जो कुल खरीदी का 93 प्रतिशत है।
कोविड की रोकथाम के लिए
कलेक्टर सिंह (Collector Singh) ने कहा कि कोविड के रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। मास्क के उपयोग के लिए पुन: जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ जुर्माने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में माइकिंग के माध्यम से भी कोरोना से बचाव की जरूरी सावधानियों का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, राजस्व को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भिक्षावृत्ति कार्य में संलग्न लोगों को चिन्हित कर उन्हे राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं।
निर्देश
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को दुर्घटना के आशंका के दृष्टिगत ऐसे स्कूल भवन जो जर्जर हो चुके हैं, उन्हे चिन्हित कर पीडब्ल्यूडी की अनुशंसा पर डिसमेंटल कराने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णय अनुसार सभी निर्धारित मार्गों पर तकनीकी मापदंडों के अनुरूप शीघ्र स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम होशंगाबाद, आरटीओ एवं नगरपालिका को होशंगाबाद शहर के बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। टीकाकरण से शेष नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। सभी 6 उप स्वास्थ्य केंद्र पर 10 जनवरी से प्रसूति केंद्र चालू कराएं। सभी अधिकारियों को समय सीमा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए सख्त हिदायत दी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।