नर्मदापुरम। पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदेश में पौधारोपण अभियान के तहत आज प्रतिभूति कागज कारखाना की सुरक्षा मे तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की नर्मदापुरम (Narmadapuram) इकाई द्वारा अंकुर पौधरोपण मिशन मे अपनी सहभागिता को जारी रखते हुए आज विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे रोपित किये।पौधरोपण के इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ (CISF) के वरिष्ठ कमांडेंट वैभव कुमार दुबे (Commandant Vaibhav Kumar Dubey), कमिश्नर मालसिंह (Commissioner Malsingh) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ परिसर में पौधरोपण कर जवानों को संबोधित किया। उन्होंने बढ़ते तापमान एवं इस परिपेक्ष्य में मानव जीवन के लिए वृक्षों का महत्व बताया। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों मनोज सरेआम (Manoj Saryam) जिला पंचायत सीईओ, एसडीओपी श्रीमती मंजू चौहान (Smt. Manju Chauhan), कौशलेश तिवारी (Kaushlesh Tiwari) जन अभियान के संभागीय अध्यक्ष, तेज कुमार गौर (Tej Kumar Gaur), आलोक राजपूत (Alok Rajput), रोहित (Rohit) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी पी रामबाबू (P. Rambabu) सहायक कमांडेंट, निरीक्षक राजकुमार (Rajkumar), निरीक्षक विजेंद्र यादव (Vijender Yadav) एवं उप निरीक्षक मनोज कुमार चौहान (Manoj Kumar Chauhan) उपस्थित थे।