इटारसी। आदिवासियों (Aadiwasi sangathan.itarsi) के संगठनों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त रूप से कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद(Akhil bhartiya adiwasi parishad) होशंगाबाद, जयस संगठन होशंगाबाद, आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद, म.प्र.आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग होशंगाबाद गोंडवाना संगठन, जिला अध्यक्ष जगदीप नरे,गौरव सल्लाम, आकाश कुशराम, गिरधारी धुर्वे, सचिन मेहरा, पवन मर्सकोले, अभिषेक उइके, रजत मर्सकोले, राहुल प्रधान, विजय कावरे, शुभम मर्सकोले, सुमित मालवीय आदि उपस्थित थे। इन संगठनों ने वन अधिकार कानून के अनुसार वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देने, आजादी के पूर्व वन भूमि पर कृषि कार्य किये जाने की अनुमति, आवास बनाने की अनुमति से संबंधित अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराने सहित अनेक मांगों का ज्ञापन में जिक्र किया है।