अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर पौधे रोपकर दी श्रद्धांजलि

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुर युवा मंडल ने गुरुगोविंद सिंह पार्क में लगाए पौधे
नर्मदापुरम।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे (Former Union Minister Anil Madhav Dave) की पुण्यतिथि पर नर्मदापुर युवा मंडल (Narmadapur Yuva Mandal) ने पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी (Manish Pardeshi) ने बताया कि दवे ने अपने संपूर्ण जीवन पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के लिए कार्य किया था और उन्होंने सभी से आग्रह किया था कि मेरी स्मृति में सिर्फ एक पौधा लगा देना।

हर वर्ष हम उनकी पुण्यतिथि पर पौधे लगाकर श्रद्धांजलि देते हैं। गुरुगोविंद सिंह पार्क ( Gurugovind Singh Park) में मोरछली, आम, गुलमोहर, अशोक के पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर महेश बाथरे, संतोष मिश्रा, श्रीराम सगर, संतोष मिश्रा, राजू आसरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!