इटारसी। विगत दिनों वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण तिवारी (Praveen Tiwari) की सुपुत्री आकांक्षा तिवारी ( Akanksha Tiwari) का एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, राष्ट्रीय कवि संगम, अखिल भारतीय साहित्य परिषद , मप्र जन चेतना लेखक संघ, जिला पत्रकार संघ, मानसरोवर साहित्य समिति, बातचीत, पाठक मंच, विपिन जोशी स्मारक समिति, युवा पत्र लेखक मंच, विजय भारतीय संस्कृति संस्थान, विपिन जोशी साहित्य परिषद, संकल्प, समर समागम, कोशिश, तिरंगा, लोक सृजन, साहित्य साधना काव्य मंच, नाविक साहित्य परिषद, नर्मदांचल परिवार, युवा प्रवर्तक विचार मंच आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।