गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सदर बाजार (Sadar Bazar) के एक होटल (Hotel) के सामने कालोनाइजर (Colonizer) अजय शर्मा को गोली मारने वाले आरोपियों में से दो को कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है तथा एक की तलाश की जा रही है।
एसपी डॉ गुरूकरण सिंह (SP Dr Gurukaran Singh) के निर्देशन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini) के कुशल नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान और उनकी टीम ने गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के अनुसार 16 जुलाई 2022 को दिन-दहाड़े गोलीकांड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। श्री चौहान ने बताया कि 16 जुलाई 22 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि किन्हीं व्यक्तियों द्वारा अजय शर्मा नामक व्यक्ति को वुड्स इन होटल (Woods Inn Hotel) सदर बाजार के सामने गोली मार दी है। तत्काल पुलिस टीम (Police Team) को मौके पर रवाना किया। थाना कोतवाली में आरोपी शिवम तिवारी उर्फ शुभम एवं अन्य 2 साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपियों की तलाशी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की गयी। पुलिस टीम ने आरोपी शिवम उर्फ शुभम तिवारी पिता धनश्याम तिवारी निवासी गिन्नी कंपाउंड, मीनाक्षी चौक, हरीश गौर पिता हरिकिशन गौर निवासी चक्कर रोड को बाबई रोड पुराने टोल नाके के पास से पकडऩे में सफलता प्राप्त की। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की होंडा अमेज कार जब्त की है।

इन्होंने किये हैं प्रयास

संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुरेश फरकले, सुनील ठाकुर, दरबारीलाल विश्वकर्मा, प्रवीण यादव, हेमंत निशोद, केपी गौर, सउनि लक्ष्मण अमोल्या, वीरेन्द्र शुक्ला, दिनेश मेहरा, कुंवर सिंह, प्रधान आरक्षक अजब सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, विशाल भदौरिया, अमित शर्मा, आरक्षक आशीष शर्मा, सरोज मजोका, शंकर धुर्वे, संतोष टेकाम, कपिल, लोकेट जाट, राजेश चौहान एवं दुर्गेश सोनी, भगवत, संदीप यदुवंशी, अभिषेक, प्रशांत, मुकेश जैन, वैभव श्रीवास्तव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!