ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के पंजीयन नहीं होने से किसानों में रोष

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य (Support Price) पर खरीदी की घोषणा तो हो गई है, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं जिसे लेकर किसानों में शासन के प्रति नाराजी व्याप्त है।
राज्य सरकार द्वारा 3 दिन पूर्व ही शासकीय समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी करने के आदेश तत्काल प्रभाव से सहकारी समितियों को दिए थे। इसी के तहत कृषि उपज मंडी इटारसी (Agricultural Produce Market Itarsi) में कृषक विश्राम भवन (Krishak Vishram Bhavan) में इटारसी सोसायटी (Itarsi Society) ने पंजीयन कार्ड प्रारंभ किया है। लेकिन बीते 2 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। बाढ़ बारिश के बावजूद किसान यहां 2 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। आज मंगलवार शाम को अनेक किसानों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष (Block Congress President) एवं नवनिर्वाचित सरपंच नवल पटेल के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी के पंजीयन केंद्र के पास विरोध प्रदर्शन किया।

MANDI 2

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है। यहां मौजूद भाजपा से जुड़े किसान नेता श्रवण चौधरी एवं बंटी पटेल ने भी नाराजी जताते हुए कहा कि सोसायटियों की लापरवाही से किसान परेशान हो रहे हैं। इस अवसर पर घनश्याम चौरे, सोनू चौरे, भूपेंद्र पटेल, विनोद पटेल, आकाश बड़कुर, अविनाश पटेल, टीकाराम चौरे, शुभम, अंकित, बांके बिहारी, हरिशंकर एवं महेंद्र पटेल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!