डीआरएम ने सराहनीय कार्य करने वाले 33 रेल कर्मियों को किया सम्मानित

डीआरएम ने सराहनीय कार्य करने वाले 33 रेल कर्मियों को किया सम्मानित

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने ड्यूटी (Duty) के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खंड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 33 रेल कर्मियों को मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इन कर्मचारियों में कोमल कुशवाहा शंटिंग मास्टर एवं पवन कुमार कंटेवाला इटारसी, सुरेंद्र मेहरा एवं राहुल झारिया कांंटेवाला बरखेड़ा, महेंद्र मीना गेटमैन (गेट नंबर-68) महुगड़ा, सुलेखा पीपर, कांटेवाला सांची, आरबी ठाकुर स्टेशन प्रबंधक सांची, हेमंत कुमार मांझी उप स्टेशन प्रबंधक पवारखेड़ा, सत्यम चौरे कांटेवाला तलवडिय़ा, जय श्रीवास गार्ड, भूपेंद्र झिंझोरे लोको पायलट एवं स्वदीप चौरे सहायक लोको पायलट इटारसी, रवि मौर्या गुड्स गार्ड गुना, तुषार देशकर कांटेवाला मसनगांव, राकेश कुमार पुरोहित परिवहन निरीक्षक बीना, आरएन सिंह उप स्टेशन प्रबंधक एवं कैलाश चंद की-मैन खिरकिया, राजेश दूधम ट्रैकमैन पॉवरखेड़ा, अनूप बौरासी ट्रैकमैन हरदा, शीशराम स्वामी गेट मैन भोपाल, डी दयाल लोको पायलट एवं सर्वेश गुप्ता सहायक लोको पायलट भोपाल, सतीश कुमार बरखने ट्रैक मेंटेनर बानापुरा, एएस खान लोको पायलट एवं नीरज प्रजापति सहायक लोको पायलट भोपाल, हितेश डोंगरे लोको पायलट एवं दीपक प्रसाद सहायक लोको पायलट इटारसी, मलिक मिराज लोको पायलट एवं आरके चौधरी सहायक लोको पायलट इटारसी, आरएस गिन्नारे लोको पायलट एवं शेरसिंह मीना सहायक लोको पायलट इटारसी, विजय श्रीवास वरिष्ठ टिकट परीक्षक भोपाल एवं यूसुफ खान ट्रेन मैनेजर बीना द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ-बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।

PRIZE 2
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (Additional Divisional Railway Manager) रश्मि दिवाकर उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!