बैलून से सजा वेक्सीनेशन केंद्र,  विधायक से तिलक कराओ, टीका लगवाओ

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर, राजेश शुक्ला। वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर योग दिवस के दिन खासा उत्साह दिखाई दिया। नगर के एसजेएल स्कूल वेक्सीनेशन केंद्र को नागरिकों के स्वागत के लिए बैलून से सजाया गया था और किसी धार्मिक उत्सव की तरह आम के पत्ते वाली तोरण बांधी गई थी। सोमवार को विधायक विजयपाल सिंह ने वेक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने आने वाले लोगों का तिलक लगाकर कर स्वागत किया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए। सोमवार को एस जे एल स्कूल केंद्र पर महाअभियान में 200 वेक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया था जो पूर्ण होने के बाद लक्ष्य से अधिक लोगों को वेक्सीन लगाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान पर महाअभियान को सफल बनाने के लिए जहां एसडीएम भारती मेरावी, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम,नोडल अधिकारी श्री राम सोनी, बीएमओ डॉक्टर रेखासिंह गौर ने एस जे एल स्कूल वेक्सीनेशन केंद्र का दौरा किया, वहीं भाजपा कार्यकर्ता महाअभियान को लेकर सक्रिय दिखाई दिए। सुबह से भाजपा कार्यकर्ता वेक्सीनेशन केंद्र पर लोगो को प्रेरित करने एवं स्वागत के लिए खड़े देखे गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!