शिक्षक भर्ती दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य स्थगित

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र (Directorate of public education MP) ने उच्च माध्यमिक/माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य स्थगित कर दिया है। इसके पीछे कोरोना के बढ़ते संक्रमण और सत्यापन में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने का कारण बताया है।
आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत (Commissioner Public Education Jayashree Kiyawat) ने संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि उच्च माध्यमिक/माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज के सत्यापन का कार्य प्रचलन मं था किन्तु कोरोना महामारी के संक्रमण में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण सत्यापन अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने तथा प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना कफ्र्यू लगाने से सत्यापन कार्य करना संभव नही है। सत्यापन के कार्य को 16 अप्रैल से 5 मई तक स्थगित किया जाता है। 5 मई को संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद सत्यापन की नयी तिथि घोषित की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!