यहां से चोर उड़ा ले गये डेढ़ लाख का मोटर वाइंडिंग वायर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। कोरोना (Corona )कर्फ्यू में सुनसान का फायदा चोर उठा रहे हैं और पुलिस ( Police)की गश्त पर सवाल लगा रहे हैं। मुख्य बाजार से लगे मुख्य मार्ग की एक गुमटी में बीती रात चोरों ने सेंधमारी करके इलेक्ट्रिकल मोटर वाइंडिग ( Electrical Motor Winding)का तार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बतायी जा रही है।
IMG 20210415 WA0022मिली जानकारी के अनुसार रेस्ट हाउस (Rest House) की दीवार से सटी जनता टाकीज रोड पर जीआरपी बैरक (GRP Barrack)के सामने वाली गुमटी से अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर करीब डेढ़ लाख का माल उड़ा दिया। हनीफ (Hanif) मोटर वाइंडिंग की दुकान करीब सवा क्विंटल कॉपर वायर और एल्युमिनियम (Aluminum) की रील करीब 36 हजार सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!