Vigilance Awareness Week: फिर करें विचार, देश से मिटे भ्रष्टाचार

Post by: Poonam Soni

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन अन्तर ईकाई क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

होशंगाबाद। एसपीएम (SPM) में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) के अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता (Quiz competition) आयोजित की गई। एसपीएम सीआईएल, नई दिल्ली की पूरी 10 ईकाई की मुखिया सीएमडी तृप्ति पात्रा घोष एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ममता सिंह, आईपीएस के सफल मार्गदर्शन मे और उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सुनील तिवारी में हुई। जिसमे बैंक नोट प्रैस, देवास की टीम परीक्षित जोशी. डीजीएम गरिमा और दीपाली ने प्रथम स्थान, एसपीएम होशंगाबाद टीम प्रमोद, मैनेजर, वैभव ठाकुर और विवेक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी 10 ईकाई के 30 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

ई.पोस्टर (E-Poster)प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
तर्कता विभाग के नलिन कुमार पटेल ने बताया कि ई.पोस्टर प्रतियोगिता में वैभव ठाकुर, महेश प्रसाद, अंजलि पाली रहे। इसी प्रकार ई. स्लोगन प्रतियोगिता मेें आशीष सिंह, विभूति कुमार, विपनेश चैरसिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!