सतर्कता जागरूकता सप्ताह: शपथ ग्रहण के साथ हुआ शुभारंभ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। प्रतिभूति कागज कारखाना (SPM Hoshangabad) में 27 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) का शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल (Chief General Manager Rajesh Bansal), विवेक ढाके अतिरिक्त महाप्रबंधक (Vivek Dhake Additional General Manager) ने संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता पर नागरिक सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा एवं संगठन सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभागों के कर्मचारियों को उक्त शपथ दिलाई। अपर महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहने हेतु अनुरोध किया। साथ ही कम्प्यूटर और मोबाइल पर ऑनलाइन ई.सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा लेने की जानकारी भी दी। विवेक ढाके ने सभी कर्मचारियों के साथ सफाई की एवं सभी विभागों में विशेष साफ. सफाई करवाने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसपीएम सीआईएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी आईपीएस, ममता सिंह का संदेश वाचन एसपी मेहरा ने किया। कार्यालय अध्यक्ष अतुल सिंह तोमर ने सप्ताह मे प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी सभी को बताई।

01 18

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!