इटारसी। मेरा गांव, मेरी अयोध्याधाम की तर्ज पर ग्राम गुनौरा (Village Gunaura) में सात दिवसीय आयोजन व गौर परिवार द्वारा श्रीराम बाल रूप व मां खेड़ापति की प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत भागवत पुराण, कीर्तन, देवी जागरण का आयोजन किया। इसमें मां के बेटे जागरण समिति इटारसी (Mother’s Son Jagran Samiti Itarsi) ने भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के आरंभ में यशवंत बबलू (Yashwant Bablu)-नीतू गौर (Neetu Gaur), यज्ञदत्त गौर (Yagyadutt Gaur) ने आरती की। ग्रुप संचालक आलोक शुक्ला (Alok Shukla) ने समस्त देवी देवताओं का आह्वान कर गणेश वंदना, चलो बुलावा आया भजन प्रस्तुत किया। भजन साधिका श्रीमती वीणा ठाकुर (Mrs. Veena Thakur)ने मेरी झोपड़ी के भाग, अवध में राम आये भजन गया तो पूरा पंडाल राममय हो गया। बुजुर्ग, पुरुष, महिला जन झूमने से अपने आप को रोक नहीं पाये।
बैतूल से आये राधे सोलंकी ने माता जी, हनुमान जी, शिव जी के भजनों की प्रस्तुति दी। संगत में आशीष दुबे, हितेश सराठे, गोलू ठाकुर, दीपक पवार, विजय यादव, बॉबी, लकी, शुभम अवस्थी, हितेश गौर आदि रहे। अंत में आयोजन में आस पास गांव के पधारे भक्तजनों का गौर परिवार व गुनौरा ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया।