ग्रामों को ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु दी गई समझाईश

Post by: Manju Thakur

स्वच्छता संवाद कार्यक्रम

होशंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वारा की जा रही गतिविधियों में जिला पंचायत होशंगाबाद में जिला स्तरीय स्वच्छता से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री कुबेर सिंह मिर्धा एवं जिला समन्वय सुश्री प्रीति बरकड़े के नेतृत्व में किया गया जिसमें लगभग 120 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुये।
ज्ञातव्य हो कि अमृत महोत्सव की गविविधियों में स्वच्छता संबंधी गविविधियां की जा रही हैं जिसमें स्वच्छता रथ श्रमदान स्वच्छता संवाद स्वच्छता बैठक आदि समस्त जिले की 7 जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में की जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज जिला पंचायत सभागृह में स्वच्दता संवाद कार्यक्रम किया गया।
प्रारंभ में ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर के द्वारा ओडीएफ प्लस के मापदण्डों के बारे में बताया जिसमें 4 कार्यों को ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु समझाईश दी गई जिसमें कि खुले में शौच मुक्त हेतु स्थायित्व बनाये रखना ठोस अपषिष्ट प्रबंधन करना तरल अपषिष्ट प्रबंधन करना एवं ग्राम को साफ सुंदर बनाने हेतु सफाई एवं वाल पेंटिंग नारे आदि का लेखन ग्रामों में किये जाने हेतु समझाईश दी। जिला पंचायत होशंगाबाद के द्वारा 21 ग्राम ओडीएफ प्लस में लिये गये हैं कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत होशंगाबाद के मंगवारी जैतपुर एवं बुन्डाराखुर्द ग्रामों के सचिव रोजगार सहायक को 30 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया गया।
जनपद पंचायत होशंगाबाद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति वंदना शर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुवेर सिंह मिर्धा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्ये कार्यपालन अधिकारी विजय श्रीवास्तव द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक सुश्री प्रीति बरकड़े के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत होशंगाबाद के सहायक यंत्री राकेश शर्मा, उपयंत्री तरूण डिगरसे,मुकेश बुआड़े, एस एस गौर, पीसीओ श्रीमति सुशीला नोरिया, श्रीमति सीमा दुबे, श्रीमति छोटीबाई ठाकुर, केके मेहरा, पवन रघुवंशी एडीईओ एस के शर्मा सहित सचिव नरेन्द्र राजपूत, सरदार चौरे, रामधार मालवीय, श्रीमति कुशुमलता चौरे, ग्राम रोजगार सहायक प्रयास गोस्वामी, नीलेश चौरे, कुमारी विजेता यादव सहित लगभग 120 अधिकारी कर्मचारियों ने भागीदारी की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!