विपिन पवार के पिता का निधन

Post by: Poonam Soni

नागपुर। निदेशक, राजभाषा, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, दिल्ली के निदेशक विपिन पवार के पिता कमलाकर जयवंत राव पवार का 90 वर्ष की आयु में नागपुर में देहावसान हो गया है। उनके आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, म.प्र जन चेतना लेखक संघ, मानसरोवर साहित्य समिति, युवा पत्र लेखक मंच, संकल्प, गांधी विचार मंच, समर समागम, तिरंगा, युवा प्रवर्तक विचार मंच, लोक सृजन आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!