इटारसी। मांझी समाज (Manjhi Samaj) ने दीपावली (Diwali) के अवसर पर सेल्फी विद रंगोली (Selfie with Rangoli) प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय मतदाता जागरुकता पर आधारित था। दीपावली के शुभ अवसर पर चौथे वर्ष में युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Organization Itarsi) (युमांस) इटारसी ने मतदाता जागरुक अभियान विषय पर सेल्फी विद रंगोली प्रतियोगिता में समाज के प्रतिभागियों ने विषय पर आधारित रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में मांझी समाज इटारसी की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। युमांस संगठन के संरक्षक रोहित रायकवार (Rohit Raikwar) ने बताया कि 26 नवंबर दिन रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्रतियोगियों को संगठन द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।