इटारसी। परियोजना कार्यालय इटारसी में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे की मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक वन स्टॉप सेंटर जिला होशंगाबाद से जिला काउंसलर श्रीमती रीना गौर, मुस्कान बालिका गृह से अधीक्षक ऋतु राजपूत, मुस्कान गृह से केयर टेकर गीता कहार, पर्यवेक्षक श्रीमती दीप्ति शुक्ला एवं रेखा मालवीय ने वार्ड स्तर पर बनी बाल संरक्षण की समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को प्रशिक्षण दिया।
निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला
– बच्चो के अधिकार, समेकित बाल संरक्षण योजना, बाल श्रम, बाल विवाह जैसे कुरीतियों को रोकने में समिति के कर्तव्य एवं बच्चों के शारीरिक, मानसिक प्रताडऩा रोकने, नशे की लत, एवं लैंगिक उत्पीडऩ से बच्चों के बचाव पर जागरुकता पर बातचीत की गई। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक छवि यादव, पूनम मौर्य, मीना गाठले, एनएनएम समन्वयक हिना खान उपस्तिथ रही।