इटारसी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीषचन्द्र शर्मा (Satishchandra Sharma) अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम (Narmadapuram) के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी (Itarsi) द्वारा नालंदा मॉडल हायर सैकंड्री स्कूल में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सूर्यपाल सिंह राठौर (Suryapal Singh Rathore) ने बताया कि कहा कि सारे काम ऑनलाइन किये जा रहे हैं। ऑनलाइन (Online) सुविधा का इस्तेमाल करना हमारे लिए फायदेमंद भी है और नुकसानदायक भी है। साइबर क्राइम (Cyber Crime) काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें किसी व्यक्ति की पर्सनल जानकारी या पर्सनल डाटा चोरी हो जाता है। जिसमें अपराधियों को पकडऩा काफी मुश्किल होता है। हमें अपनी निजी सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल संभलकर करना चाहिए और कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए।
साइबर काइम के बारे में लोग काफी कम जानते हैं और इसके प्रति कम जागरूकता होने के कारण वह इसका शिकार हो जाते है। हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे एटीएम का पिन, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) का पासवर्ड, बैंक डिटेल और ओटीपी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहिए। हमें ऑनलाइन होने वाले काईम के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, विधिक सेवा सदस्य जिनेन्द्र कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्रीमती भारती चौकसे ने किया। इस अवसर पर शाला के डायरेक्टर उमेश चौकसे, अजय चौकसे एवं शिक्षक उपस्थित रहे।