अभा धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नगरागमन पर स्वागत
इटारसी। अखिल भारतीय धोबी महासंघ (All India Dhobi Federation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश कनोजिया (National President Kailash Kanojia) गुरूवार को इटारसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने समाज के सदस्यों से मुलाकात कर संबंधित चर्चा की। उन्होंने समाज के विकास को लेकर कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें ताकि आने वाले समय में धोबी समाज के सदस्य शिक्षित एवं उच्च पदों पर आसीन हो सके। संत गाडगे महाराज का भी यही उद्वेश्य था।
उन्होंने कहा कि वे इटारसी, बैतूल और मुलताई के दौरे पर निकले हैं। उनका उद्देश्य समाज को जागरुक करके समाज को शिक्षा की ओर ले जाना है। उन्होंने बताया कि वे समाज को संगठित करके संघर्ष करने की प्रेरणा दे रहे हैं। हमारे समाज को कहीं अनुसूचित जाति में तो कहीं पिछड़ा वर्ग में शामिल किया है। वे सरकार से समाज को सभी जगह एक जैसा सम्मान देने की अपेक्षा करते हैं।