शादी में जा रहे थे, ट्रक काल बनकर आया, मौके पर मौत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम पुराना सांकई से दो आदिवासी जमानी के पास नया सांकई शादी में जा रहे थे, कि नेशनल हाईवे पर 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

पथरोटा पुलिस के अनुसार ग्राम पुराना सांकई निवासी शाकाराम पिता जगनू भलावी 40 वर्ष, और मायाराम पिता बालचंद्र भलावी अपनी मोटर सायकिल से एक विवाह समारोह में शामिल होने जमानी के पास स्थित नया सांकई गांव जा रहे थे। दोपहर करीब 12.50 बजे एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से शाकाराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मायाराम घायल हो गया। उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके शव का पोस्ट मार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!