इटारसी। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख पास आ रही है। करीब सवा महीने बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा तो इटारसी के श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में भी विभिन्न आयोजन किये जाएंगे।
पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार 22 जनवरी को श्रीराम के बालरूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नये मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित कर प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर समिति के जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर परिसर में शाम 5 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ, श्रीराम जयराम, जय-जय राम के 108 सामूहिक जाप, हनुमान चालीसा का पाठ होगा और मंदिर परिसर में 2100 दीपक जलाये जाएंगे।
श्रीराम-जानकी मंदिर पहली लाइन में भी दीप प्रज्वलन होगा। मंदिर समिति ने नागरिकों से भी इस दिन अपने घरों के सामने पांच दीपक जलाने का अनुरोध किया है।