इटारसी। महर्षिनगर (Maharshinagar) में विजयासन देवी दरबार समिति (Vijayasan Devi Darbar Committee) की महिला मण्डल ने आज वृक्षारोपण मंदिर प्रांगण में किया। इसमें उन्होंने फलदार पेड़ आम, अमरूद, आंवला एवं बिल्व पत्र आदि के पौधे लगाए।
पौधरोपण के दौरान समिति की सदस्यों में समिधा पाठक (Samidha Pathak), आशु मालवीय (Ashu Malviya), भगवती सिंह (Bhagwati Singh), अपर्णा यादव (Aparna Yadav), नीलिमा केचे (Neelima Keche), रजनी मेहरा (Rajni Mehra), सोनिलता (Sonilata), ममता बंग (Mamta Bang), उषा सोनी (Usha Soni), सरिता सोलंकी (Sarita Solanki), रेखा गोस्वामी (Rekha Goswami) आदि उपस्थित रहीं।